फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने योगी से मुलाकात कर बताई समस्या, वेतन में वृद्धि को लेकर रखी मांग

दिलीप कुमार

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने वेतन में बढ़ोत्तरी, पदनाम में संशोधन आदि पर चर्चा की। सीएम योगी ने प्रतिनिधि मंडल को सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया।

मुरादाबाद जिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने की बधाई भी दी।

संगठन की प्रमुख मांग सीएचसी, पीएचसी, जिला चिकित्सालयों में पदों के मानक के संशोधन पर विस्तार से चर्चा की। सीएचसी को दो फार्मासिस्टों के सहारे 24 घंटे संचालन में आ रही परेशानियों व मरीजों को गुणवत्ता न मिलने की बात रखी। वेतन उच्चीकरण, पदनाम परिवर्तन, नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जाने सहित अन्य मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा आप लोग मन लगा कर मरीजों की सेवा कीजिए, हम आपके मांग पर कार्यवाही अवश्य कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा महामंत्री उमेश मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय, लखनऊ से सुशील कुमार त्रिपाठी शामिल थे।

LIVE TV