आज फिर महंगाई का झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानिए क्या हैं नई कीमतें
(कोमल)
Petrol-Diesel Price Hike Update: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम आज फिर 80-80 पैसे बढ़ गए हैं, जिसके बाद राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 103 रुपए 41 पैसे और एक लीटर डीजल की कीमत 94 रुपए 67 पैसे हो गई है। चार महीने से ज्यादा के अंतराल के बाद 22 मार्च यानी मंगलवार को पहली बार इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद पिछले 13 दिनों के अंदर 11वीं बार ईंधन महंगा हुआ है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के खत्म होते ही पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 80 पैसे की वृद्धि की गई। यूपी चुनाव 2022 (UP Election 2022) के दौरान करीब 137 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी रुकी हुई थी। यह पिछले मंगलवार को हट गई। वर्ष 2022 में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ और उसके बाद से पांच दिनों में चौथी बार तेल कंपनियों ने इस 80 पैसे के पहाड़े को दोहराया है।
लखनऊ
पेट्रोल 95.26 रुपये प्रति लीटर
डीजल 90.93 रुपये प्रति लीटर
कानपुर
पेट्रोल 96.74 रुपये प्रति लीटर
डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर
वाराणसी
पेट्रोल 95.79 रुपये प्रति लीटर
डीजल 87.63 रुपये प्रति लीटर