
दिलीप कुमार
लोक सेवा आयोग के प्रतियोगियों के लिए खुशख़बरी है। हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने Child Development Project के ऑफिसर पद के लिए होने प्रिलिमनरी की तारीख़ की घोषणा कर दी है।

उक्त पद के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। वो बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करके परीक्षा तिथि से संबंधित समुचित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आयोग के द्वारा जारी किए गए नोटीफिकेशन के अनुसार बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए होने प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 15 मई 2022 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा बिहार राज्य के 21 जिला मुख्यालयों के परीक्षा केंद्रों में संपन्न कराई जाएगी।
आपको बता दें कि उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मई के पहले सप्ताह में आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं।
बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी हेतु आयोग के द्वारा कराए जा रहे इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र में कुल 150 वैकल्पिक प्रश्न 150 अंको के होंगे। कुल प्रश्नपत्र को हल करने के लिए उम्मीदवार के पास कुल दो घंटे समय होगा।
इस प्रिलिमनरी परीक्षा में पास होने के बाद जो उम्मीदवार मेरिट में आएगा। आयोग उसी सफल उम्मीदवार को मेंस एक्जाम में बैठने की अनुमति देगा।
प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा, जहां पर उम्मीदवार आपना यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को लॉग इन करने के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगा। उम्मीदवारों से आग्रह कि प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देश को बखूबी पढ़ कर ही परीक्षा देने के जाएं।