फर्रुखाबाद: जनपद के कायमगंज में बिना दुल्हन के ही एक बारात वापस लौटकर आने के बाद दूल्हे ने खौफनाक कदम उठा लिया। घर वापस आई बारात के बाद दूल्हे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में परिजनों ने भी पुलिस को सूचित किए बिना ही दूल्हे के शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

दरअसल कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर टिकिया गांव के निवासी युवक की बारात जौनपुर के सदर कोतवाली अंतर्गत गांव हमजापुर में गई थी। सामान्य शादियों की तरह ही जब बारात हमजापुर पहुंची तो उसका खूब स्वागत किया गया। हालांकि जयमाला के समय दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। शादी से इंकार का कारण और कुछ नहीं बल्कि दूल्हे का सांवला होना था।
दुल्हन के इंकार के बाद कन्या पक्ष ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया, हालांकि वह राजी नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरन बारात को बिना दुल्हन वापस जाना पड़ा। हालांकि इस बात का सदमा दूल्हे को लग गया। जिसके बाद उसने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूल्हे के परिजनों ने भी बिना पुलिस को सूचित किए उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।