घर से नहाने निकले दो बच्चों की डूबने से मौत, पन्ना जिला निवासी बच्चा भी शामिल

कटनी: होली मनाने आए कर्ण विश्वकर्मा और रूपोंध निवासी साथी रोहित कुशवाहा दोनो दतला डैम नहाने निकले, जहां दोनो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पहुंची बड़वारा पुलिस ने डैम के अंदर जाकर दोनो के शव को पानी से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़वारा लाया गया । गहरे पानी तैरते दोनो शवों को आरक्षक अभय यादव ने कड़ी मशक्कत से बाहर किया ।

बुआ के घर होली मनाने आए पंद्रह वर्षीय कर्ण विश्वकर्मा जो की रैपुरा जिला पन्ना निवासी बताया जा रहा है वो अपने साथी रोहित कुशवाहा पंद्रह वर्षीय के साथ नहाने के लिए दतला डेम गया था। जहां डूबने से दोनो की एक साथ मौत होने से कहीं न कहीं बुआ भतीजा का जिंदगी भर का वो रिश्ता जो पहले हुआ करता था वो खट्टा ,फीका पड़ गया ।

(इनपुट- प्रवीन तिवारी)

LIVE TV