(कोमल)
covid update: देश मे कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार भारत में अब थमती नजर आ रही है। आज लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 50 हजार से कम दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में 27,409 नए कोरोना केस आए और 347 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 34,113 नए मामले आए थे और 346 लोगों की जान गई थी। अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 82 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 55 हजार एक्टिव केस कम हो गए।

-कोरोना के कुल मामले- चार करोड़ 26 लाख 92 हजार 943
-कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 17 लाख 60 हजार 458
-कुल एक्टिव केस- 4 लाख 23 हजार 127
-कुल मौत- 5 लाख 9 हजार 358
-कुल टीकाकरण- 173 करोड़ 42 लाख 62 हजार डोज दी गई।
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है. एक्टिव केस 1.12 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 24वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।