CORONA UPDATE : इन 16 राज्‍यों ने बनाया 100 फीसदी वैक्‍सीनेशन का रिकॉर्ड

(गौरव मिश्रा)

भारत में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन की मुहिम आज भी जारी है। भारत में अभी तक 167.88 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका हैं। कोरोना की तीसरी लहार में देखा गया कि कोविड वैक्‍सीनेटेड लोगों को संक्रमण के बाद काम परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोरोना से मरने वालों में भी 64 फीसदी ऐसे लोग ऐसे मिले जिन्‍होंने या तो टीका नहीं लगवाया है या एक ही डोज ली है। स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कई राज्‍य 100 फीसदी वैक्‍सीनेशन पूरा कर चुके है, जिनको बहुत सराहा भी जा रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर 3 फरवरी 2022 को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 18 साल से ऊपर के 96 फीसदी लोगों को 89.73 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन की डोज लगी हुई है। 76 फीसदी लोगों को 71.80 करोड़ डोज लगी गई हैं। इसके अलावा 1.35 करोड़ प्रीकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अभी तक 20 राज्‍यों में 100 फीसदी वैक्‍सीनेशन पूरा होने वाला है। अभी तक 16 राज्‍यों मे 100 फीसदी टीकाकरण हो भी चुका हैं जबकि 4 राज्‍यों में अभी 100 फीसदी होना बाकी रह गया है। 16 राज्‍यों में चंडीगढ़, लक्षद्वीप, गोवा, दादरा और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार, दिल्‍ली, हरियाणा, जम्‍मू और कश्‍मीर, तेलंगाना, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश, केरल और उत्‍तराखंड ही शामिल हैं. वहीं जिन 4 राज्‍यों में अभी टीकाकरण पूरा होना है, मध्‍य प्रदेश में 98 फीसदी वैक्‍सीनेशन पूरा हो चुका है। मध्‍य प्रदेश में 98 फीसदी वैक्‍सीनेशन पूरा हो चुका है। लद्दाख और राजस्‍थान में 97 फीसदी पूरा हो चुका है और गुजरात में 99 फीसदी पूरा हो गया है।

LIVE TV