बल्लेबाजों की वजह से मिली अफ्रीका से मात , मोहम्मद शमी ने दिया यह बयान
अभिनव त्रिपाठी
टीम इंडिया को अफ्रीका दौरे पर मिली हार को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बयान देते हुए कहा कि यहाँ पर मिली हार की मुख्य वजह बल्लेबाज रहे है। भारतीय टीम खेले गए टेस्ट मुकाबले में 1-2 से जबकि वनडे सीरीज में 0-3 से हार गई थी। इस दौरे पे शमी केवल टेस्ट टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में जीत के बाद आखिरी दो टेस्ट हार गई थी। टेस्ट सीरीज में मिली हार की वजह से ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी। आपको बता दें की फरवरी-मार्च में श्री लंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने है पर अभी तक नए टेस्ट कप्तान की घोषणा नहीं हुई हैं।
मोहम्मद शमी ने मीडिया को बताया की इस सीरीज में हमारी टीम की बल्लेबाजी बहुत ही ज्यादा खराब रही जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जो टीम के लिए अच्छी बात है। आपको बता दें की भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 240 रन जबकि तीसरे टेस्ट में 212 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने दोनों बार 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जबकि भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 113 रनों से जीता था।
बस बनाने थे 50-60 रन और
मोहम्मद शमी ने अपने बयान में कहा कि हमारी बल्लेबाजी काफी खराब थी। जिस कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। अगर हमारी टीम ने बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों में 50-60 रन और बना लिए होते तो हमारी टीम जीत भी सकती थी। इसके साथ ही शमी ने यह भरोसा जताया की जल्द ही टीम इन खामियों को दूर कर लेगी।
किस वजह से शमी उठा रहे है सवाल
आपको बगत दें की सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 226 रन बनाए। पर उन्होंने अपनी पहली पारी में 123 रन बनाए जिसके बाद पांच पारियों में केवल 123 रन ही बना पाए। इसके अलावा मयंक अग्रवाल एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे उन्होंने अपनी पहली पारी में 60 रन बनाए जिसके बाद वो बाकी पारियों में 30 रन का भी आंकड़ा नहीं छू पाए। अगर हम चेतेश्वर पुजारा की बात करें उन्होंने 6 पारियों में 124 रन बनाए जबकि अजिंक्य रहाणे 6 पारियों में 136 रन ही बना सके।