हार्दिक पाण्ड्या ने दिया बयान, ऑलराउंडर के तौर पर खेलने को हूं तैयार
अभिनव त्रिपाठी
वर्ल्ड कप के बाद से लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पाण्ड्या को खराब फार्म व अपनी फिटनेस को लेकर काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। कुछ दिन पहले हार्दिक एनसीए में भी थे। आपको बता दें की 2022 में होने वाले आईपीएल में हार्दिक पाण्ड्या अहमदाबाद टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे जो की आईपीएल में पहली बार उतरी है। इस समय सबकी निगाहें पाण्ड्या की फिटनेस पर टिकी हुई है। पाण्ड्या ने कहा की वो अभी काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं ऐसे में अगले महीने होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलती है की नहीं ये देखने वाली बात होगी।
हार्दिक पाण्ड्या ने बताया की वह बतौर ऑलराउंडर टीम की तरफ से खेलना चाहते है उन्होंने कहा कि मेरी तैयारी ऑलराउंडर की तरह है और मैं बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलना चाहता हूँ , पर वक्त आने दो पता चल जाएगा तैयारी कैसी है। पिछले आईपीएल में पाण्ड्या गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और बल्ले से भी कुछ खास नहीं कर पाए थे इस वजह से मुंबई ने उन्हे रिटेन भी नहीं किया था।
धोनी से मिली है काफी मदद
हार्दिक पाण्ड्या ने कैप्टन कूल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मैं धोनी से बहुत कुछ सीखा हूं। धोनी ने हमेशा मुझे पूरी आजादी दी, वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते थे। पाण्ड्या ने बताया कि जब मैं अपने करियर के पहले ओवर में 22 या 23 रन दिया तो मेरे दिमाग में आ रहा था की ये मेरा पहला और आखिरी ओवर है। लेकिन जब माही भाई ने मुझे दूसरा ओवर फेंकने के लिए बुलाया तो चीजें बदल गई।
आपको बता दें की पाण्ड्या ने जनवरी 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। एडिलेड ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्हे बैटिंग करने का अवसर नहीं मिला। गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किया था। भारत ने यह मैच 37 रनों से जीता था। अगर पाण्ड्या की टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी 135 पारियों में 110 विकेट लेने के अलावा 147 पारियों में 2797 रन भी बनाए।