आप Shimla जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए , कहीं घूमने के चक्कर में कोरोना न ले आए
–अभिनव त्रिपाठी
इन दिनों हिमाचल प्रदेश के स्नोफॉल और बदलते मौसम ने यहां की खूबसूरती को बढ़ा दिया है। अगर हम शिमला की बात करें यहां पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। लोगों की भीड़ आ जाने की वजह से कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे है। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 6937 से भी ज्यादा हो गए है। जो पिछले सप्ताह की तुलना में 10 गुना ज्यादा है। बढ़ते हुए सैलानियों की वजह से जो रफ्तार प्रदेश में थमी थी वो लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन नए आंकड़े सामने नजर आ रहे है। पिछले 24 घंटो के अंदर 225 नए मामले मिले और गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक 52 नए मामले और भी मिल गए है। अभी तक आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 804 नए संक्रमित मामले है। जिसमें 756 लोग संक्रमित होकर आइसोलेट हुए है, और 20 मरीज IGMC में और 25 मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराए गए है।

मौसम में बदलाव है मुख्य वजह
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आने की वजह सर्दियों के मौसम में हो रहे बदलाव का असर है। जिसकी वजह से मामलों में तेजी आई है लेकिन गनीमत इस बात की है की जितने भी मामले मिले है वो ज्यादा गंभीर नहीं है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए शिमला में विभाग ने अस्पतालों में 500 ज्यादा बेड बनकर तैयार है। जो पूरी तरह खाली है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है तो और भी ज्यादा बेड बढ़ाने के इंतजाम है।
सतर्क रहने की जरुरत
डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने कहा कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है लेकिन जितने भी केस सामने आ रहे है वो पिछली लहरों के मुताबिक ज्यादा गंभीर नहीं है। पिछली लहर में ऑक्सीजन की किल्ल्त सामने नजर आई थी मगर इस बार जो मामले सामने आए है वो पिछली बार की तरह घातक नहीं है। पर हमें बढ़ते हुए मामलों की वजह से सचेत रहने की जरूरत है। कोरोना का संक्रमण सही समय पर पता चल जाए इसलिए अगर हमें थोड़ा सा भी प्रतीत होता है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण है तो तुरंत टेस्ट करवाऐं ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी जोखिम न हो। और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए।