कारें बन गई कब्र, बर्फबारी ने ली 16 लोगों की जान, हिल स्टेशन के सभी मार्ग बंद

पाकिस्तान में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां के पीर पंजाल रेंज में स्थित मुर्री में शनिवार को बर्फ में फंसी कारों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मुर्री टाउन को आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। बता दें कि मुर्री टाउन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले के भीतर स्थित एक हिल स्टेशन है। यहां पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ पहुंच रही है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि पर्यटक इतनी बड़ी संख्या में पहुंच कि संकट खड़ा हो गया।

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि रावलपिंडी और इस्लामाबाद प्रशासन, पुलिस के साथ फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के पांच प्लाटून के साथ-साथ रेंजर्स और फ्रंटियर कोर को आपातकालीन आधार पर बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 1,000 कारें हिल स्टेशन पर फंसी हुई थीं। इसमें 16 से 19 लोगों की मौत हो गई है। अहमद ने कहा कि मुर्री के निवासियों ने फंसे हुए पर्यटकों को भोजन और कंबल उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हिल स्टेशन के सभी मार्गों को बंद कर दिया है। अब केवल भोजन और कंबल लेने की योजना बनाने वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति दे रहा है।

LIVE TV