K.G.F: Chapter 2 का नया पोस्टर हुआ रिलीज, यश का अंदाज देख फैंस हुए हैरान
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर KGF Chapter 2 का पोस्ट रिलीज किया गया है। यश की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगााया जा सकता है कि उनके बर्थडे के दिन वो ट्विटर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। यश नंबर एक पर ट्रेंड कर रहे हैं। उनके फैंस उन्हें लगातार बधाईयां भेज रहे हैं। ‘केजीएफ’ के मेकर्स ने सुपरस्टार यश के बर्थडे पर उनकी इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ ही उन्होंने यश को बर्थडे की बधाई भी दी है।

फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि आगे खतरा है। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरे रॉकी। मैं इस मॉन्स्टर से पूरी दुनिया का परिचय कराने का इंतजार नहीं कर पा रहा। इस फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रोड्यूस कर रही फरहान खान की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने भी यश को इसी पोस्टर के द्वारा बधाई दी है।

‘केजीएफ : चैप्टर 2’ में यश के अलावा, संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। ये तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी। हिंदी में इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट रिप्रेजेंट करने वाली है। इस फिल्म की रिलीज का इंतजार पिछले एक साल से चल रहा है अब कोरोना के हालात पर इसकी रिलीज निर्भर है।