MP-MLA अब चुनाव में ज्यादा खर्च कर सकेंगे, चुनाव आयोग ने बढ़ाई चुनावी खर्च की सीमा

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर 95 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं, विधानसभा चुनाव में यह सीमा 28 लाख रुपये के बजाय 40 लाख रुपये होगी। चुनाव आयोग ने कहा कि नई चुनावी खर्च की सीमा आगामी सभी चुनावों में लागू होगी।

लोकसभा चुनाव में इतना पैसा खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार!

बता दें कि चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च बढ़ाने का फैसला चुनाव आयोग की सिफारिश के आधार पर लिया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए संशोधित व्यय सीमा अब बड़े राज्यों के लिए 95 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 75 लाख रुपये होगी। पहले यह सीमा बड़े राज्यों के लिए 70 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 54 लाख रुपये थी।

विधानसभा चुनाव में इतना पैसा खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी

विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के लिए संशोधित चुनाव खर्च की सीमा बड़े राज्यों के लिए 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई है। जबकि छोटे राज्यों में उम्मीदवार अब 20 लाख रुपये की जगह अधिकतम 28 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे।

इन राज्यों में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव

बता दें की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में उम्मीदवार अब नई सीमा के तहत चुनावी खर्च उठा सकेंगे। और इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। और बता दें की चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

LIVE TV