दिनभर में 40 सिगरेट पी जाता था 2 साल का ये बच्चा, स्मोकिंग छोड़ी तो पहचानना हुआ मुश्किल

“सिगरेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।” ये चेतावनी आपको हर सिगरेट के पैकेट और टीवी एड में दी जाती है। लेकिन इसके बाद भी लोग सिगरेट पीते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो दिनभर में 1-2 दिन नहीं बल्की सिगरेट एक पूरा पैकेट खत्म कर देते हैं। आज सिगरेट की लत हर किसी ने पाल रखी है। लेकिन जरा सोचिए जब एक बच्चा एक दिन में 1-2 नहीं बल्कि 40 सिगरेट पी जाए तो ये फिर सोचने का विषय है।

(Image Credit : Getty images)

लेकिन ये सत्य हैं। हम जिस बच्चे की बात कर रहे हैं उसकी उम्र महज दो साल है। इस चेन स्मोकर बच्चे का नाम अर्दी रिजल हैं जो इंडोनेशिया के सुमात्रा का रहने वाला है। वह रोजाना करीब 40 सिरगेट पिता है। 2010 में इस अर्दी की सिगरेट पीते हुए फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं। अर्दी ने सिगरेट की लत लगने के 7 साल बाद स्मोकिंग की आदत को छोड़ दिया था।

(Image Credit : Getty images)

आज तक की खबर के मुताबिक, अर्दी की मां डायना का कहना है कि जब उनका बेटा 18 महीने का था, तब उसके पिता ने मजाक-मजाक में सिगरेट पिला दी थी। इसके बाद उनका बच्चा चेन स्मोकर बन गया और रोजाना सिगरेट पीने लगा था। फिर जब वह उसे सिगरेट पीने से रोकती थीं तो वह दीवार पर अपना सिर मारना शुरू कर देता था और खुद को चोट पहुंचाने लगता था। ऐसा करने पर उसकी वे उसे फिर सिगरेट दे दिया करती थीं। धीरे-धीरे उनके बच्चे को स्मोकिंग की आदत पड़ गई और वह दिन की 40 सिगरेट पीने लगा।

वहीं, 2010 में जब अर्दी के सिगरेट पीते हुए फोटो वायरल हुए तो सरकारी मदद मिली और काफी मिन्नतों को बाद उसने स्मोकिंग की आदत छोड़ी। लेकिन जैसे ही उनसे स्मोकिंग की लत छोड़ी तो उसने तलब के कारण जंक फूड खाना शुरू कर दिया और मात्र 5 साल की उम्र में उसका वजन लगभग 22 किलो हो गया।
मीडिया को दिए इंटरव्यू ने अर्दी ने कहा था कि ‘स्मोकिंग की लत को छोड़ना काफी मुश्किल होता है और मेरे लिए भी यह काफी मुश्किल था। अगर में स्मोकिंग नहीं करता था तो मुझे चक्कर आने लगते थे और मेरे मुंह का टेस्ट चला जाता था।

LIVE TV