Lookback 2021: साल के अंत तक देखने को मिलेगी तीन बड़ी फिल्में, जानें नाम और कहां होगी रिलीज
कोरोना की मार से तो पूरा देश दहशत में ही था लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय का खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था ताकि बड़े पर्दे पर फिल्मों को रिलीज करा जा सके। साल के अंत तक 3 बड़ी फिल्में देखने को मिलेगी। आपको पता है कि, 2021 साल खत्म होने को है और साल के अंत तक बॉलीवुड की 3 बड़ी फिल्में सिनेमा घर और ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज होने वाली है। दर्शक तो काफी उत्सुक नजर आ रहे है, इन तीनों फिल्मों को लेकर क्योंकि कोविड के चलते रिलीज डेट कई बार बदली जा चुकी है। तो चलिए ले चलते है आपको उन फिल्मों की तरफ जो साल के अंत में रिलीज होने जा रही है।
83-
पहली फ़िल्म है 83 जो रियल कहानी से रील कहानी पर तब्दील करी गयी है। इसमें कहानी है, महान बॉलर कपिल देव की जब उनके समय में देश ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। जिसमें रणवीर सिंह- कपिल देव की भूमिका और दीपिका पादुकोण उनकी बेटर हाफ का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। सबसे खास बात यह है कि यह फ़िल्म 24 दिसम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही यह फ़िल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ भाषा पर भी dubbed होगी जो उसी दिन रिलीज होगी।
अतरंगी रे-
तो चलिए आगे बढ़ते है और आपको बताते है इस दूसरी फिल्म का नाम जो 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म के disney hotstar में रिलीज होगी, जिसका नाम अतरंगी रे है। यह फ़िल्म एक कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने करा है। यह फ़िल्म तीन कलाकारों को लेकर बनाई गई है। जिसमें अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष नज़र आएंगे। धनुष साउथ इंडिया के जाने माने एक्टर्स में से एक है। तीनों कलाकारों को एक साथ पहली बार लाया गया है। इसके साथ ही इन तीनों की जोड़ी बॉलीवुड में पहली बार देखने को नजर आएगी।
जर्सी-
साल की अंतिम फ़िल्म जो ओटीटी प्लेटफार्म पर 31 दिसंबर को रिलीज होगी, वह कोई और नही बल्कि शाहिद कपूर की फ़िल्म जर्सी है। जिसका इंतज़ार शाहिद के फैन्स काफी समय से कर रहे है। फ़िल्म जर्सी, तेलुगु फ़िल्म जर्सी का बॉलीवुड रीमेक है। इसमें शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यानी फ़िल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है। इस फ़िल्म में एक क्रिकेटर के स्ट्रगल को दर्शाया गया है कि किस तरह से एक खिलाड़ी राजनीति के कारण क्रिकेट छोड़ देता है। इस फ़िल्म में शाहिद के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फ़िल्म का निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने करा है।