ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ 4 साल रहने के बाद की शादी, अब पत्नी मानने से किया इनकार; ग्वालियर में लव, सेक्स और धोखा
ग्वालियर में एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने यह आरोप लगाया है कि 4 साल पहले उसकी एक युवक से दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए और प्यार में पड़ने के बाद दोनो 4 साल लिव-इन में रहे। इस दौरान युवक उसे शादी का भरोसा देता रहा और साथ ही उसने 4 साल में युवती से क़रीब 5 लाख रुपये ऐंठे। बाद में जब युवती ने अपने रुपये वापस मांगे तो युवक ने 19 सितंबर को आर्य समाज के मंदिर में शादी कर ली। लेकिन अब वह युवक उसे पत्नी मानने से इनकार कर रहा है और किसी दूसरी लड़की से शादी करने की फ़िराक़ में है।
ग्वालियर के सिटी सेंटर एरिया में ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वाली 25 वर्षीय युवती ने ग्वालियर के SP अमित सांघी (Amit Sanghi) को शिकायत करते हुए कहा है की, “ग्वालियर शहर के नाका का निवासी महेंद्र आर्य (Mahendra Arya) बीते 4 साल से साथ में रह रहा है। मेरी कमाई पर ऐश करता रहा है। इस दौरान महेंद्र (Mahendra) ने मुझसे 5 लाख रुपये ऐठे हैं। यह पैसा वापस दिलाया जाए। साथ ही महेंद्र (Mahendra) पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया जाए।”
युवती ने आरोप लगाते हुए बताया है कि, ‘महेंद्र (Mahendra) उसे धोखा देकर कहीं और शादी करने की तैयारी कर रहा था। 6 अक्टूबर को जब युवती को इस बात की ख़बर लगी तब युवती उसके घर पहुँची। युवक के घर झांसी से लड़की वाले शादी का बात करने आए थे। युवती के हंगामा करने पर वह शादी तोड़कर लौट गए। साथ ही युवती ने यह भी आरोह लगाया है की महेन्द्र (Mahendra) और उसके परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ें – दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही युवती गैंगरेप, पीड़िता ने खाया जहर, सवालों के घेरे में UP Police