इस एक्ट्रेस की शादी में आलिया और वाणी ने लगाए जमकर डुमके
इन दिनों हर जगह शादियों का माहौल चल रहा है फिर चाहे वो सामान्य व्यक्ति के यहां हो या फिर बॉलीवुड। इस बीच कई सारे बॉलीवुड सितारों की भी शादियों की खबरें छाई हुई हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ-विक्की कौशल, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन सहित कई कपल्स शामिल हैं। इसी बीच आदित्य सील और अनुष्का रंजन की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। इस शादी के वेडिंग फंक्शन की बात करें तो आलिया भट्ट और वाणी कपूर ने उनकी शादी के फंक्शन में चार चांद लगा दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया और वाणी जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का-आदित्य की संगीत सेरेमनी में एक्ट्रेस आलिया ने पिंक ड्रेस पहनी हुई हैं। वह दलेर मेहंदी के गाने ‘डरदी रब रब’ पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में आलिया के साथ ही साथ अथिया शेट्टी और वाणी कपूर भी जमकर डांस करती हुई दिखी हैं। आपको बता दें कि आलिया, अनुष्का रंजन की बहन अकांक्षा की बेस्ट फ्रेंड हैं। इस वेडिंग फंक्शंस की अभी तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसमें आलिया दोस्तों के साथ कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का- आदित्य शादी के बंधन में रविवार यानी आज के दिन ही बंध जाएंगे। वहीं, आलिया इन दिनों फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग में व्यस्त है और वहां से समय निकालकर इस वेडिंग फंक्शन में शामिल हुईं। फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बात करें तो करण जौहर इस मूवी को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में आलिया के अपोजिट रणवीर सिंह नजर आएंगे। हाल ही में दोनों सितारों को दिल्ली में शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था।
आलिया के र्वकफ्रंट की बात करें तो गौरतलब है कि आलिया भट्ट की कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिसमें आरआरआर, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘डार्लिंग्स’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ शामिल हैं। ये फिल्म एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।
यह भी पढ़े: विक्की-कटरीना की शादी में ये कपल भी लगाएगा अपने रिश्ते पर मुहर