आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश ने मचाई तबाही, सबरीमाला मंदिर भी बंद

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में कम दबाव क्षेत्र बनने के कारण कई जगहों पर भारी बारिश के बाद बाढ़ की तस्वीरें सामने आईं। यहां बाढ़ की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई, इसी के साथ कई अन्य लोग लापता हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि जिले के राजमपेट डिवीजन के नंदलुरु, मंडवल्ली और आकापाडु गांव में बाढ़ के चलते एपीएसआरटीसी की तीन बसें फंस गईं।

चेयुरु जलाशय टूटने के चलते बाढ़ का पानी सड़कों पर भी भरा हुआ है। वहीं तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। इसी बीच सबरीमाला मंदिर भी एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है। लगातार बिगड़ते हालातों के बीच पीएम मोदी ने सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी से बात की है।

LIVE TV