इस देश के बच्चें घर में पहन रहे हेलमेट, जाने इसकी वज़ह
दुनिया में कई ऐसे देश है जो हेलमेट बाइक या साइकिल चलाते समय लगाते है, फिर चाहे बच्चें, बड़े या कोई बुर्ज़ुग हो। पर हाल ही में एक ऐसी खबर है जिसे सुनकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगें क्योंकि उस देश में बच्चें घरों में हेलमेट पहन रहे है। इस देश में लोग घर में अपने बच्चों को जबरजस्ती हेलमेट पहना कर रख रहे है। घरों में जब छोटे बच्चे खेलते हैं तो उनके माता-पिता कई बातों का ख्याल रखते हैं कि बच्चों में शुरु से ही ऐसी आदत डाल दें जो उन्हें आगे चलकर काफी काम आए।
इन दिनों चीन में माता-पिता अपने एक अजीब कारनामे के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहां के कुछ लोग अपने बच्चों को सिर में हेलमेट पहना कर रख रहे हैं। घर में हेलमेट पहना कर रखने का कारण जब सामने आया तो सब चौंक गए। दरअसल, चीन की सरकारी एजेंसियों में से एक साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कई शहरों में इन दिनों बच्चों को हेलमेट में देखा जा रहा है और यह सभी बच्चें अपने घरों मे हेलमेट पहन कर रह रहे है। सिर्फ इतना ही नहीं बच्चे यह सब अपनी मर्जी के मुताबिक नहीं कर रहे बल्कि उनके माता-पिता जानबूझकर और जबरजस्ती करा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक इन बच्चों के माता-पिता को लगता है कि यह हेलमेट उनके बच्चों के सिर को गोल रखेगा, नरम खोपड़ी को आकार देने के लिए हेलमेट बेहतर विकल्प है। उनका मानना है कि जैसे लोग दैनिक जीवन में कपड़े पहनते हैं, कैप लगाते हैं और अन्य पोशाक पहनते हैं वैसे ही हम अपने बच्चों को हेलमेट पहनाकर रख रहे है जिससे वो दिखने में सुंदर लगने लगेंगे। घर में हेलमेट पहनना बच्चों को बहुत अटपटा सा लग रहा है लेकिन उनके माता-पिता की इच्छा के कारण उनको पहने रहना पड़ता है।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि चीन में बच्चों को हेलमेट पहनने लगभग ट्रेंड हो गया है। इससे कपंनियों को जमकर फायदा हो रहा है। कंपनियों द्वारा बच्चों की नरम खोपड़ी को आकार देने के लिए इन हेलमेट्स को खास तरीके से बनाया जा रहा है। फिलहाल रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि इससे बच्चे को हेलमेट पहनकर कितनी परेशानी हो रही है।