अब रोहित को मिलेगी T20 की कप्तानी, जल्द होगी घोषणा !
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलु सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी। साथ ही नए कप्तान की घोषणा भी की जाएगी। इसके लिए रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे हैं। दरअसल, मौजूदा कप्तान विराट कोहली पहली ही घोषणा कर चुके हैं कि वह टी20 विश्व कप के बाद छोटे फॉर्मेट से कप्तनी को अलविदा बोल देंगे। ऐसे मौजूदा उपकप्तान रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनने का प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।
![Phenomenal captaincy masterclass in a do-or-die game' – Twitterati baffled after Rohit Sharma doesn't open against New Zealand](https://www.crictracker.com/wp-content/uploads/2021/10/Rohit-Sharma-6.jpg)
कप्तानी के साथ ही टीम के सपोर्ट स्टाफ को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। हेड कोच पद के लिए आवेदन की समय सीमा 26 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी। लेकिन फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग कोच के लिए आवेदन करने की समय सीमा 3 नवंबर तक है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इन पदों के लिए इंटरव्यू 10 नवंबर तक पूरा हो पाएगा या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ गैर-क्रिकेटरों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था।
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। टी-20 का पहला मुकाबला 17 नवंबर को खेला जाएगा। ये मैच जयपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 नवंबर, रांची और तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर को कानपुर और दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।