हवा से बनाया पानी, वैज्ञानिकों ने कहा-प्रतिदिन 5 लीटर पानी की जरूरत होगी पूरी

पानी की कमी को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक इसका हल खोजने में लगे हुए है। वहीं, कुछ देश पानी की कमी से जूझ रहे हैं। साल 2031 तक ताजा पानी 40 फीसदी ही रह जाएगा। संयुक्त राष्ट्र ने भी इसे बड़ा संकट माना है। वैज्ञानिक इस संकट से उभरने के लिए नई तकनीक विकसित कर रहे है।  

वैज्ञानिकों द्वारा इस तकनीक से अब हवा के माध्यम से पानी को प्राप्त किया जाएगा। इस तकनीक में वायुमंडलीय पानी के Atmospheric Water Harvesters पानी को बचाने वाले द्रव को इस तरह व्यवस्थित करेंगे, जहां साफ पानी नहीं पहुंचता है। इस तकनीक को एक्स मूनशॉट फैक्ट्री के जैक्स लॉर्ड के शोधकर्ताओं ने बनाया है।

तकनीक का एक प्रोटोटाइप मॉडल भी तैयार हो चुका है। यह मॉडल सौर ऊर्जा पर चलता है, जो संघनन प्रक्रिया पर काम करता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि इस तरह से एक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन लगभग 5 लीटर पानी की जरुरत को पूरा किया जा सकता है। आगे कहा कि आज के समय में लोगों के लिए साफ पानी मुहैया कराना एक चुनौती बन गया है। वहीं, वैज्ञानिक इस मॉडल को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे  हैं।

LIVE TV