पाकिस्तान… पर अब होगा भारत का हक, IAF चीफ ने बुलाई फौज

पाकिस्ताननई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स (IAF) के चीफ अरूप राहा ने पाकिस्तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कांटे की तरह चुभता है। यह एक ज़ख्म की तरह बन गया है, जिसको भरने का अब वक्त आ गया है। दिल्ली में एक इंडस्ट्री सेमिनार में हिस्सा लेने आए राहा ने बताया कि कश्मीर में बड़ी तादाद में फौज और मिलिट्री इक्पिप्मेंटस लाए जा रहे हैं।

राहा ने कहा कि पीओके के ज़ख्म को भरने के लिए जम्मू-कश्मीर में बड़ी तादाद में फौज, मिलिट्री इक्पिप्मेंटस और साजो-सामान लाए जा रहे हैं। एयर फोर्स चीफ ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि 1947 में सीमा पार की मिलिट्री ने हमलावरों का सपोर्ट किया ताकि जम्मू-कश्मीर में हालात बिगाड़े जा सकें।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 अगस्त को हुई आल पार्टी मीटिंग को दौरान पीओके को भारत का हिस्सा बताया था। मीटिंग के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पीओके के लोग जो दुनिया भर में रह रहे हैं, विदेश मंत्रालय उनका पता लगा रहा है। हम जल्द से जल्द पीओके के मुद्दे को सुलझा देंगे।

बताया जा रहा है कि एयर फोर्स में जल्द ही हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटड (HAL)  द्वारा बनाए गए HTT-40 बेसिक ट्रेनर प्लेन को शामिल किया जाएगा। इस प्लेन की मदद से नए पायलट्स को ट्रेनिग दी जाएगी।

LIVE TV