3 दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर अमित शाह, सुरक्षाबल की 15 कंपनियां तैनात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) अपने 3 दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। उनका यह दौरा आज शनिवार 23 अक्टूबर से शुरु होगा। अमित शाह वहां एकीकृत मुख्यालय की बैठक में जम्मू कश्मीर(Amit Shah in Jammu Kashmir) की सुरक्षा का जायजा लेने के साथ पंचायत संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसी के साथ वह 2 मेडिकल कॉलेजों का नींव पत्थर रखने के साथ ही प्रधानमंत्री विकास कार्यक्रम के तहत जारी विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर के जरशाह से पहली सीधी विमान सेवा को हरी झंडी भी दिखाएंगे। फिर जम्मू में जनसभा को संबोधित करेंगे।

गौरतलब है कि गृहमंत्री के दौरे(Amit Shah Jammu Kashmir Visit) के मद्देनजर कश्मीर के हालातों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां भेजने का फैसला लिया है। इन कंपनियों में से 6 को श्रीनगर और उनके साथ सटे इलाकों में तैनात किया गया है। जबकि अन्य कंपनियों को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में भेजा गया है। श्रीनगर में विभिन्न जगहों पर फिर से बंकर स्थापित किए जा रहे हैं। डल झील में भी पुलिस और सीआरपीएफ की वाटर विंग के जवानों को स्पीड बोड और किश्तियों पर तैनात किया गया है।

LIVE TV