उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी, उत्तराखंड में हालात नाज़ुक
उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछने और मैदानी इलाकों में हो रही तेज़ बारिश के चलते ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर से दक्षिण तक मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत के अलावा बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटो तक पानी बरसता रहेगा। वहीं केरल में आज कक्की डैम की दो फाटकों के खोले जाने से नदियों का जल स्तर बढ़ने का अनुमान है। बताया जा रहा कि केरल में बाढ़ और बारिश से मरने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है।
उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल और कश्मीर के उच्च इलाकों में भी बर्फबारी ने से तापमान में गिरावट हुई है। बदरीनाथ, केदारनाथ समेत गंगोत्री और यमनोत्री में बर्फ गिरी है। पिछले 24 घंटे में डेढ़ सौ मिलीमीटर से भी ज्यादा मूसलाधार बारिश ने नैनीताल की खूबसूरती को जैसे पानी में समा लिया है। मूसलाधार बारिश की वजह से नैनीताल में जबर्दस्त भूस्खलन हुआ है। पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालय में भी बर्फ की चादर बिछ गई। पूरे राज्य के हालात पर नजर रखने के लिए देहरादून में कंट्रोल रूम बनाया गया है। उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है, ऐसे में हालात पहले से और खराब हो सकते हैं।