कोरोना ने लोगों की बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में आए इतने मामले

कोरोना की दूसरी लहर के बाद सभी लोग इस बात से चिंतित थे कि देश में तीसरी लहर आएगी या नहीं। ज्यादातर लोगों का यहीं अनुमान था कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती हैं। वहीं 24 घंटो में जिस तरह के आंकड़े आए हैं वह चिंता का विषय हैं। बीते 24 घंटो में कोरोना के 18 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें 246 लोगो की मौत हो गई हैं। देश में कुल 3 करोड़ 40 लाख 20 हजार 730 के करीब मामले हैं। तो वहीं 4 लाख 51 हजार 435 मरीजों की मौत हो गई हैं।

वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक देश में 96 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं और अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगाया इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा हैं ताकि तीसरी लहर आए भी तो ज्यादा नुकसान ना हो। मंत्रालय ने बताया कि बीते दिनों में लगभग 32 लाख डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं। वहीं राज्यों और केंद्रयशासित प्रदेशों में ज्यादा से ज्यादा टीके लगाए जा रहे हैं।

तीसरे चरण का टीकाकरण शुरु हो गया हैं जिसमें पहली खुराक में 38,99,42,616 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया हुई तो दूसरे चरण में 10,69,40,919 टीकाकरण किया गया। बात दें कि ये 18 से 44 ग्रुप एज का वैक्सीनेशन किया गया हैं। मंत्रालय ने इसके बाद कहा कि देश में पहली डोज की कुल संख्या 27,68,72,767 हो गई हैं तो वहीं दूसरे डोज की कुल संख्या 27,68,72,767 हैं। 

राजधानी दिल्ली की बात करें तो बुधवार को कुल 31 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि इन 31 मामलों में किसी की मौत नहीं हुई हैं और कोरोना को लेकर हम सभी तरह की सावधानियां बरत रहें हैं। जिससे  आने वाले समय में कोरोना के मामलो में वृध्दि ना हो। बता दें कि अभी तक दिल्ली में कुल 14,39,283 मामले आ चुके हैं जिसमें 25,089 लोगों की मौत हो गई हैं।

LIVE TV