Lakhimpur khiri:कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कहा, आप विपक्ष में होते तो क्या करते?

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में कुछ दिन पहले केंद्र गृहमंत्री के बेटे ने किसानों पर कार रौंदते हुए निकाली थी जिसमें कई किसानों की मौत हो गई थी। जिससे किसानो का गुस्सा फुट पड़ और गृहमंत्री के बेटे की गिरफ्तारी के लिए आवाज उठने लगी।

वहीं घटना के बाद गृहमंत्री ने अपने बेटे को बचाने के लिए तमाम कोशिशे करने में जुट गए। उन्होंने कहा कि अगर किसी के पास ये सबूत हैं की मेरे बेटे ने किसानो के ऊपर कार चढाई हैं तो दिखाए। जिसके बाद कई वीडियों सोशल मीडिया पर आने लगी जिसमें आशीष मिश्रा कार से उतर के भागते हुए दिखाई दें रहे थे । वहीं वीडियो के आने के बाद आशीष फरारा हैं।

लखीमपुर के मामले के बाद सभी दल के नेता बीजेपी पर सवाल उठा कर तंज कस रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी भारत के प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला और ना ही किसानो के प्रति संवेदना जाहिर की।

कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि इतनी भयावह घटना होने के बाद भी प्रधानमंत्री ने चुपी साधी हैं, उन्होंने किसानो की मौत पर कोई सहानुभूति भी जारी नहीं की। प्रधानमंत्री से पूछा कि अगर आप विपक्ष में होते तो आप क्या करते, आपकी कैसी प्रतिक्रिया होती? कृपया हमें बताएं।

LIVE TV