RBI Monetary Policy: रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव, सस्ते लोन का रास्ता अभी साफ नहीं

छह अक्तूबर को शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक शुक्रवार को समाप्त हो गई। इस दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के 4 प्रतिशत रहेगा। रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के 3.35 प्रतिशत रहेगा। ऐसे में ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है।

RBI Annual Report for 2020-21: 'Fall in provisions, sharp forex gains led  to higher RBI surplus' | Business News,The Indian Express

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि इस अवधि में अर्थव्यवस्था को महामारी के कहर से बचाने के लिए रिजर्व बैंक ने अप्रत्याशित संकट से निपटने के लिए 100 से अधिक उपाय किए हैं। हमने वित्तीय बाजार को चालू रखने के लिए नए और अपरंपरागत उपाय करने में संकोच नहीं किया है।पिछली एमपीसी बैठक के तुलना में आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है। विकास की गति मजबूत होती दिख रही है। मुद्रास्फीति अनुमान से अधिक अनुकूल हो रही है। पिछली एमपीसी बैठक के तुलना में आज भारत बहुत बेहतर स्थिति में है। विकास की गति मजबूत होती दिख रही है। मुद्रास्फीति ट्रेजेक्टरी अनुमान से अधिक अनुकूल हो रही है।

आरबीआई गवर्नर ने बताया, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान 17.2 फिसदी है।

LIVE TV