Paschim Bangal:सब्यसाची दत्ता बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

पश्चिम बंगाल में विधानसभा और उपचुनाव जीतने  के बाद लगातार दूसरे दल के नेता टीएमसी में शामिल होते जा रहे हैं। हाल ही में कई नेता कांग्रेस और बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हुए हैं। वहीं इस बार विधाननगर के पूर्व चयरमैन सब्यसाची दत्ता बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेंस ज्वाइन करने वाले हैं।सब्यसाची बीजेपी में राज्य सचिव के पद पर थे। खबरों के मुताबिक वह अब टीएमसी में शामिल होने वाले हैं। 

बता दें कि सब्यसाची पहले टीएमसी में थे, विधानसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। बताया जा रहा है कि वह दुर्गा पूजा के दौरान टीएमसी मे  शामिल हो सकते हैं, वहीं खबर आ  रही हैं कि सब्यसाची दुर्गा पूजा के समय ही टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। अब दुर्गा पूजा के दौरान ही वह घर वापसी करेगें। लेकिन दत्ता के टीएमसी में शामिल होने की ये डगर आसन नहीं होने वाली, बीजेपी छोड़ने के बाद उनके सामने उनके प्रतिद्वंद्वी विधाननगर के विधायक और राज्य मंत्री सुजीत बोस से दत्ता का आमना सामना होगा,जो उन्हें कड़ी टक्कर दें सकते हैं।

बता दें कि 2019 में दुर्गा पूजा के दौरान सब्यसाची टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं बताया जा रहा हैं कि एक बार फिर से वह दुर्गा पूजा के दौरान ही टीएमसी में शामिल होगें।

LIVE TV