महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार का किया स्वागत कहा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए  कहा कि सरकार ने सुचेतगढ़ मे बीट द रीट्रीट समारोह का जो आयोजन किया हैं, वह काबिले तारीफ हैं इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सीमापार से  संबंध भी बेहतर होगे।

वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुचेतगढ़  पर रीट्रीट समारोह का उद्घाटन  किया। जिसका उद्घाटन शानिवार को हुआ, जिसके बाद महबूबा ने ट्वीट कर केंद्र सरकार की तारीफ की और कहा कि इससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा साथ ही सुचेतगढ़ और सियालकोट के बीच अच्छा व्यापार और यात्रा मार्ग के रुप में विकसित होगा।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा की भारत पाकिस्तान सीमा पास होने के कारण  यहां के युवा, पाकिस्तान के साजिश के तहत  नशे की तरफ चले जा रहे हैं।  इस असामाजिक बुराई को दूर करने के लिए  हमे ध्यान देने की जरुरत हैं। सेरेमनी के दौरान उपराज्यपाल ने कहा की इस साल जम्मू कश्मीर में जुलाई के महीने के करीब साढ़े दस लाख पर्यटक आए हैं। वहीं आगे कहा कि सीमा सुरक्षा द्वारा की गई भर्तीयों में युवा बढ़चढ़  कर हिस्सा ले रहे हैं।

LIVE TV