सैफ अली ने इंटरव्यू के दैरान कहा, मैं अपनी सफलता की तुलना स्टारडम से नहीं करता

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली अपने दामदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कई हिट फिल्मे दी हैं। उनकी आई फिल्म भूत पुलिस के दौरान एक इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड के तीनो खानो के बाद मुझे पॉपुलैरिटी मिली हैं। 

भूत पुलिस में लीड रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इन दिनो आदिपुरुष  की शूटिंग कर रहे है,जिसमें रावण का रोल प्ले कर रहे हैं, उनके साथ इस मूवी में प्रभास और कृति सेनन भी नजर आएगे।

एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि तीनों खानो में आप किस स्थान पर आते हैं,तो उन्होंने कहा कि हम सभी के सरनेम एक जैसे हैं और ये एक कॉमन सरनेम हैं हम लोग बहुत अलग लोग हैं और वे एक दूसरे से बहुत अलग हैं। वहीं सैफ ने शाहरुख खान को लेकर कहा कि वह बॉलीवुड के बादशाह हैं और एंबीशियस एक्टर हैं। वह दुनिया को कैसे देखते हैं, इसका उनके पास अपना नजरिया हैं। आगे कहा कि में उनके सामने फिश-एन-चिप्स वाले शख्स की तरह हूं और वो एक बादशाह की तरह हैं। सैफ और शारुकख ने कल हो ना हो में एक साथ काम किया था। जिसमें सैफ सपोर्टिग रोल में थे।

सैफ ने आगे आमिर खान को लेकर कहा कि आमिर खान का विजन काफी अच्छा हैं, वह भविष्य के बारे मे सोचते हैं। आमिर की तारीफ करते हुए कहा कि आमिर जो करते हैं, उसे मैं पांच साल बाद समझ पाता हूं। वह एक बहतरीन एक्टर हैं। इन तीनो के मुकाबले मेरा रास्ता बहुत अलग हैं। और  वह अपनी सफलता की तुलना स्टारडम से नहीं करते हैं।

LIVE TV