सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कोरोना को लेकर कहीं ये बातें

उत्तर प्रदेश मे कोरोना के समय सभी को घरों से निकले को माना किया गया था, जहां कुछ ही लोगो को बाहर निकले की इजाजत दी गई थी, कहा गया था, जिन्हें ज्यादा जरुरी हो वहीं लोग घर से बाहर निकले, लेकिन कुछ लोग थे,जो बिना काम के बाहर निकल रहे थे, ऐसे लोगो पर UP  सरकार ने कोरोना एक्ट जारी कर केस दर्ज करने को कहा था।। जिसमें अगर कोई  व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर निकलता हैं, तो उस पर कोरोना एक्ट के  उल्लघंन के तहत केस दर्ज किया जाएं।

अब कोरोना के केस कम होने पर up  के सीएम योगी आदित्यानाथ ने इन सभी केस को वापस लेने का फैसला लिया हैं। उन्होने कहा कि इस दौरान दर्ज हुए सभी केस वापस होगे, इस मामले में गृह विभाग जरुर कार्यवाई करेगा।

पुलिसकर्मियों को लेकर सीएम योगी ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी जो अवैध तरीके अपना काम करते हैं और जिनका खराब रिकॉर्ड रहा हैं, ऐसे पुलिसकर्मियो पर कार्यवाई की जाएगी। ऐसे पुलिसकार्मियों को पुलिस और उत्तर प्रदेश की छवि खराब करने नहीं दिया जाएगा। वहीं योगी ने मुख्य सचिव व डीजीपी से कहा कि ऐसे भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को UP पुलिस में कोई जगहा नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा जलाई गई पराली  को लेकर कई किसानो पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद योगी ने,किसानो पर  किए गए सभी केस को वापस लेना का आदेश दिया और साथी ही, उन्होंने कहा कि पराली के मामले मे 868 के तहत जितने भी मामले हैं, उन्हें तुरंत वापस लिया जाएं।

LIVE TV