NCB के जाल में फंसी क्रूज़ पर चल रही ड्रग्स पार्टी, शाहरुख़ के बेटे भी पकड़े गए

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जाल में बॉलीवुड में ड्रग्स का बड़ा मामला फंसा है। मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी पर शनिवार को एनसीबी ने बड़ी छापेमारी करते हुए करीब आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं इस मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी उभर कर आया है। उनसे NCB द्वारा पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि NCB ने क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त किए हैं।

NCB ने बताया कि मुंबई से रवाना होने के बाद बीच समुद्र में क्रूज़ पर पार्टी शुरू हुई थी, जिसमें ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था। इसी दैरान एनसीबी ने धावा बोल दिया। इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हुए लोगों को रविवार को मुंबई वापस लाया जाएगा। इसपर बार करते हुए NCB के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े ने बताया कि, “हमने कुछ लोगों को पकड़ा है और जांच की जा रही है। ड्रग्‍स बरामद की जा चुकी है। हम 8 से 10 लोगों की जांच कर रहे हैं।” बता दें कि उन्होंने किसी सेलिब्रिटी का नाम लेने से इंकार कर दिया है।

वहीं खबर है कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने कहा है कि उनको इस पार्टी में आमंत्रित किया गया था। NCB डायरेक्टर के मुताबिक आर्यन को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है। उसने पूछताछ जारी है। इस दौरान NCB द्वारा आर्यन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और उनकी चैट्स देखी जा रही है। बता दें कि NCB को एक वीडियो मिला है, जिसमें आर्यन भी नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है की हिरासत में लिए गए लोगों में से दिल्ली की तीन लड़कियां भी शामिल हैं।

LIVE TV