बिशन सिंह बेदी का 75वां जन्मदिन: जब बेदी के गुस्से के चलते भारत को पाकिस्तान के खिलाफ गंवाना पड़ा था मैच

भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई बड़े नाम दर्ज हैं जिन्होंने आज के भारतीय क्रिकेट को सवांरा है। इसी लिस्ट में नाम आता है बिशन सिंह बेदी का, जो आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूर्व कप्तान और बायें हाथ के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। 13 वर्षों तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे बेदी ने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट और 10 वनडे में सात विकेट झटके।

31 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बेदी इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने पहला टेस्ट तभी देखा था जब उन्होंने अपना टेस्ट मैच खेला था। बिशन सिंह बेदी के गुस्से के किस्से भी मशहूर हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया था जब भारत को 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ बिशन के गुस्से के चलते मैच गंवाना पड़ा था। दरअसल भारत को जीत लिए 18 गेंदों में 23 रन बनाने थे। इस दौरान भारत के बस दो ही विकेट गिरे थे। लेकिन इसी दौरान पाकिस्तान गेंदबाज़ सरफराज नवाज ने लगातार चार बाउंसर डाली और अंपायर ने कोई एक्शन नहीं लिया। इससे कप्तान बेदी को गुस्सा आ गया और उन्होंने आगे का खेल खेलने से मना कर दिया। इसके परिणामस्वरूप भारत को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके चलते बिशन सिंह बेदी को घोर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

LIVE TV