
जल्द ही जेट एयरवेज के विमान एयरपोर्ट के रनवे पर फिर से उड़ान भरते दिखाई देंगे। कंपनी के अनुसार जेट एयरवेज की फ्लाइट 2022 की पहली वित्तीय तिमाही से घरेलू उड़ान शुरु होंगी। फिर छमाही के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरु होंगी। विदेशी उड़ानों को कम दूरी की ही रखने का फैसला लिया गया है।

एयरलाइन का कहना है कि वह अधिकारियों के साथ उड़ानों के स्लॉट और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श कर रही हैं। विमानन कंपनी ने बयान में कहा कि उड़ानों के संचालन के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट पाने की प्रक्रिया भी चल रही है। आपको बात दें कि यूएई के कारोबारी मुरारी लाल जालान लंदन की जालान कॉर्लाक कंसोर्टियम के अग्रणी सदस्य हैं इसी के साथ वह प्रस्तावित जैट एयरवेज के गैर कार्यकारी सदस्य भी हैं। जैन का कहना है कि हमारी योजना साल में 50 से भी अधिक विमानों के परिचालन की है। यह 5 साल में 100 से भी ऊपर जाएगी।