

मध्य प्रदेश एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटॉर बनाए जाने के BCCI के इस फैसले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक़ धोनी की नियुक्ति हितों के टकराव का उल्लंघन बताया गया है, जिसके तहत एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता है। शिकायतकर्ता ने बीसीसीआई से इसका जवाब मांगा है।
बोर्ड सूत्र के मुताबिक़, “हां, गुप्ता ने सौरव गांगुली और जय शाह सहित शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है, उन्होंने बीसीसीआई संविधान के खंड 38 (4) का हवाला दिया है जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि एक व्यक्ति दो अलग-अलग पदों पर नहीं हो सकता है। शीर्ष परिषद को इसके प्रभावों की जांच के लिए अपनी कानूनी टीम से परामर्श करने की आवश्यकता है।” गौरतलब है कि बुधवार को टीम की घोषणा हुई थी जिसके बाद बोर्ड के सचिव जय शाह ने धोनी को टी20 के लिए मेंटर घोषित किया था।