
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दो एयरलाइन्स कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कंपनियों का कहना है अगर कर्मचारी कोरोना की वैक्सीन नहीं लेते हैं तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जिन कर्मचारियों ने अभी तक कोरोना का टीकाकरण नहीं करवाया है उन्हें या बर्खास्त कर दिया जाएगा या अवैतनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा।
ये गाइडलाइन कनाडा की एयरलाइन्स कंपनी वेस्टजेट और यूनाइटेड एयरलाइंस द्वारा जारी की गई है। एयरलाइन्स कंपनी वेस्टजेट ने अपने सभी कर्मचारियों को 24 सितंबर तक कोरोना टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है। इसके अलावा यह भी कहा है कि 30 अक्टूबर तक सभी कर्मचारी टीके की सभी डोज लगवा लें।
वहीं दूसरी ओर यूनाइटेड एयरलाइन्स ने अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की समय सीमा 27 सितंबर निर्धारित की है. इस बार कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी कर्मचारी को धार्मिक आधार पर टीकाकरण से छूट नहीं दिया जाएगा। वहीं चिकित्सा कारणों वाले कर्मचारियों को पांच हफ्ते एक्सट्रा समय मिला है।