पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस, रविवार को हुई थी कटौती, जानें अपने शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार यानी 23 अगस्त, 2021 को कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके पहले रविवार को 36 दिनों बाद पेट्रोल के दामों में बदलाव हुआ था। पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था, वहीं, डीजल में भी इतनी ही कटौती की गई थी, लेकिन आज दोनों ही ईंधनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले हफ्ते डीजल में चार दिन 20-20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई। इससे डीजल 80 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, पेट्रोल 17 जुलाई के बाद से बस से एक बार सस्ता हुआ है।

आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – 101.64 प्रति लीटर; डीजल – 89.07 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – 107.66 प्रति लीटर; डीजल – 96.64 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – 101.93 प्रति लीटर; डीजल – 92.13 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.32 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 93.66 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.13 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.49 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.06 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.88 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.45 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹104.10 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.86 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.80 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.77 रुपये प्रति लीटर

LIVE TV