
*Mohammad Roman
देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने का प्रयास जारी है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना महामारी की दूसरी लहर खत्म हो रही है। ऐसे में कर्नाटक से एक अहम खबर सामने आई है। कोरोनाकाल में कई राज्यों में स्कूल काफी दिनों से बंद चल रहे हैं।

ऐसे में कर्नाटक सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय किया है, लेकिन स्कूल केवल उन्हीं जिलों में खोले जाएंगे, जहां कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से कम है। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने शनिवार को विशेषज्ञों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले स्कूल के सभी टीचर्स और कर्मचारियों व अभिभावकों को वैक्सीनेशन के बाद एंट्री दी जाएगी। कर्नाटक के सीएम के पिछले बयानों के अनुसार, स्कूल 23 अगस्त से ऑफ़लाइन या फिजिकल मोड में संचालित किए जाएंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर ये गाइडलाइन्स जारी की हैं।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में भी 16 अगस्त यानि आज से माध्यमिक स्कूल खोल दिए गए हैं। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक प्रदेश भर में माध्यमिक स्कूल सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही खोले जाएंगे। इसके साथ स्कूलों की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए 60 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निरीक्षण की रिपोर्ट शाम तक निदेशालय भेजनी होगी। इसी के साथ जिन स्कूलों में कमियां पाई जाएंगी उनको शिक्षा निदेशालय और सचिव यूपी बोर्ड की ओर से दुरुस्त करवाया जाएगा।