Tokyo Olympics : पदक जीतने से चूकी महिला पहलवान विनेश फोगाट हुई निलंबित, लग सकता है प्रतिबंध
ओलंपिक में स्वर्ण पद की दावेदार के रुप में गई विनेश फोगाट को निराशा हाथ लगी। वह न सिर्फ अपने खराब प्रदर्शन के कारण पदक जीतने से चूक गईं बल्कि खराब व्यवहार के कारण उन्हें प्रतिबंध भी झेलना पड़ा। भारतीय कुश्ती महासंघ ने मंगलवार को इस बारे में कहा कि उन्हें टोक्यो में अभियान के दौरान अनुशासनहीनता के लिए अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है।
वहीं एक अन्य पहलवा सोनम मलिक को भी दुर्व्यवहार के लिए नोटिस दिया गया है। विनेश को नोटिस का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा की विनेश पर अनुशासनहीनता के 3 आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने खेल गांव में रहने और भारतीय टीम के अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने भारतीय दल के अधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की पोशाक नहीं बल्कि अपने मैचों के दौरान नाइकी की पोशाक पहनी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट में डब्ल्यूएफआई के सूत्र के हवाले से बताया गया है कि विनेश को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है। कुश्ती से जुड़ी सभी गतिविधियों से यह प्रतिबंधित रहेगा। वहीं जवाब न देने पर उन्हें राष्ट्रीय या अन्य घरेलू प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा पेश नहीं कर पाएंगी। सूत्र ने बताया कि विनेश को जब टीम की उनकी साथियों सोनम, अंशु मलिक और सीमा बिस्ला के करीब कमरा आवंटित किया गया तो उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है क्योंकि यह पहलवान भारत से टोक्यो आई है।