
उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है। राज्य में 24 घंटों में कोविड-19 के 65 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 34 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 672 रह गई है। इसमें 449 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक कुल 16,85,125 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके है।

इसी के साथ ही प्रदेश में 24 घंटों में 2,28,211 सैंपल की कोविड जांच की गई है। अब तक कुल 6.62 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है। वैक्सीनेशन की बात करें तो कल तक कुल 4,09,60,377 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी थी। इनमें से 78,65,902 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी थी। इस प्रकार कल तक 4,88,26,279 डोज़ लगाई जा चुकी थी।
वहीं, 24 घंटे में 48 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। बता दें कि राज्य के 10 जिले पहले ही कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इन 10 जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं। है। अधिकारियों ने बताया कि मामलों में निरंतर गिरावट के बावजूद रोकथाम महत्वपूर्ण है क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। उन्होंने ये भी कहा कि 10 राज्य पहले से ही नए मामलों से जूझ रहे हैं।