तनाव: LAC पर सैन्य जमावड़े को लेकर चीन का बेतुका तर्क, जारी किया अटपटा बयान

भारत-चीन के बीच सीमा को लेकर पिछले एक साल से विवाद चलता आ रहा है। चीन अकसर एलएसी पर नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है। इसी बीच चीन ने नियंत्रण रेखा पर सैन्य जमावड़ा को लेकर अपना बेतुका तर्क देते हुए एक अटपटा बयान जारी किया है। जो कि चर्चा में बना हुआ है।

आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर चीन ने कहा कि भारत के साथ सीमा मुद्दा शांतिपूर्ण बातचीत के जरिये सुलझाया जाना चाहिए और इसे द्विपक्षीय संबंधों से नहीं जोड़ना चाहिए। यदि बात करें चीनी विदेश मंत्रालय की तो उसने कहा कि चीन-भारत सीमा से लगते पश्चिमी क्षेत्र पर सैनिकों की तैनाती सामान्य रक्षा व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य चीन के क्षेत्र पर अतिक्रमण और खतरों को रोकना और उसका जवाब देना है।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में पिछले साल मई के महीने में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। जिसमें चीन के ज्यादा सैनिक मारे गए थे। जिसके बाद से दोनों ही देशों ने अपने-अपने जवानों की तैनाती को बढ़ाया। हालांकि, आपसी सहमति के आधार पर कुछ इलाकों से सैनिकों की वापसी हुई है, लेकिन कई अग्रिम ठिकानों पर दोनों देशों के जवान अभी भी तैनात हैं।

LIVE TV