हॉलीवुड एक्ट्रेस ने सिर्फ रणबीर का दिल नहीं तोड़ा, बल्कि लात भी मार दी

रणबीर कपूरमुंबई : एक्टर रणबीर कपूर लाखों फैंस के दिलों पर राज करते होंगे. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो उन्हें कुछ भी नहीं समझती, जिनकी बेरुखी से रणबीर का दिल टूट गया. हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन ने ‘ट्रिवेका फिल्म फेस्टिवल’ के दौरान रणबीर को गेट लॉस्ट कह दिया.

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उनका दिल टूट गया, जब नताली ने उन्हें गेट लॉस्ट कहा. रणबीर को बहुत दुःख हुआ.

यह भी पढ़ें; काम न आई दबंगई, बहन के घर पड़ा डाका

रणबीर कपूर का इंटरव्यू

उन्होंने बताया कि वह न्यूयार्क में ‘ट्रिवेका फिल्म फेस्टिवल’ के दौरान नताली के पीछे भाग रहे थे. नताली फोन पर रोते-रोते बात कर रही थीं और रणबीर उनके पास गए. उन्होंने कहा, आई लव योर… उनके वर्क बोलने से पहले ही नताली ने रणबीर को गेट लॉस्ट कह दिया. जिससे रणबीर का दिल टूट गया.

यह भी पढ़ें; स्पीड डेटिंग करना चाहती हैं पेरी एडवर्डस

बीते दिनों रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ए दिल है की शूटिंग’ लंदन में कर रहे थे. उन्होंने ‘किल बिल’ और ‘बास्टर्ड’ के डायरेक्टर क्वेंटिन टारनटिनो से मिलने का एक्सपीरियंस भी इंटरव्यू में शेयर किया.

रणबीर बेसमेंट में शूटिंग कर रहे थे. क्वेंटिन बिल्डिंग में अपनी फिल्म ‘द हेटफुल एट’ का प्रमोशन करने आए थे. जब रणबीर ने यह सुना कि क्वेंटिन वहां आए हुए हैं. तो वह उत्साहित हो गए और कहने लगे की वह उन्हें ये नहीं बतायेंगे की वह एक बॉलीवुड एक्टर हैं.

रणबीर ने क्वेंटिन को दूर से देखकर ही उनका नाम लेकर चिल्लाने लगे और क्वेंटिन ने रणबीर को देखा और कार में बैठ गए. जिसके बाद करण और फिल्म की टीम रणबीर को देख कर जोर जोर से हसने लगी.

रणबीर कपूर करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल में’ लीड रोल कर रहे हैं. उनके साथ ऐश्वर्या रॉय और अनुष्का शर्मा भी फिल्म में नजर आएंगी. यह फिल्म दीवाली के मौके पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.

LIVE TV