India COVID19 : 2,22,315 नए मामले, 4,454 की संक्रमण से मौत

भारत में पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई। वहीं इन 24 घंटों में 4,454 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद देश में अब कुल तों की संख्या 3,03,720 हो गई है। वहीं 3,02,544 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,37,28,011 हुई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 27,20,716 है। इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 9,42,722 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,60,51,962 हुआ।

उधर जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन ने गांवों में टेस्टिंग बढ़ा दी है। जम्मू के उपायुक्त ने बताया, अब ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ता दिख रहा है, सब इलाकों में हमने टेस्ट किए हैं और ग्रामीण इलाकों में भी कलस्टर उभर कर आए हैं। बता दें कि श्रीनगर में कोरोना कर्फ्यू जारी है, आवश्यक सेवाओं को छूट है। इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर के सभी 20 ज़िलों में 24 मई सुबह 7 बजे तक लगाए गए ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 31 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया है।

LIVE TV