जानिए क्या है कोरोना नियंत्रण में मध्य प्रदेश का ‘खंडवा मॉडल’, सीएम भी कर रहे हैं तारीफ

मध्य प्रदेश के इंदौर अंचल स्थित खंडवा जिले ने अभूतपूर्व तरीके से संक्रमण को कम कर दिखाया है। यहां एक सप्ताह के भीतर ही संक्रमण दर 4.3 से घटकर 2.2 फीसदी रह गयी है। जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी खंडवा मॉडल की प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य जिलों को भी इस मॉडल का अनसरण करना चाहि। आपको बता दें कि इससे पहले ऑक्सीजन खपत नियंत्रित करने के लिए भी खंडवा जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की भी तारीफ की जा चुकी है।

उठाए गए थे यह कदम

  • संदिग्ध और कम लक्षण वाले संक्रमितों के लिए तहसील स्तर पर कोविड केयर सेंटर की हुई थी शुरुआत।
  • संक्रमण प्रारंभिक स्तर पर ही नियंत्रित करने के लिए किल कोरोना अभियान के तहत मरीजों को कोरोना की दवाई की किट बांटी।
  • बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए स्वैच्छिक लॉकडाउन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया जिसका पालन भी होता हुआ दिखाई दिया।
  • जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की सैंपलिंग और रेपिड किट से की जा रही जांच।
  • कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए प्रशासनिक टीम के अलावा सेवा भारती और सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा।
LIVE TV