सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, अमीरों के लिए बुलाई जाती थीं विदेशी कॉलगर्ल्स
एजेन्सी/ अब तब आपने कई बार अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन ओडिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे एक सेक्स रैकेट ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. राजधानी भुवनेश्वर की पॉश कॉलोनियों के फ्लैट्स में छापा मारकर पुलिस ने गिरोह चलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर यहां से किर्गिस्तान की एक महिला को भी छुड़ाया है. भुवनेश्वर पुलिस ने नई दिल्ली स्थित किर्गिस्तान दूतावास से महिला के संबंध में जानकारी मांगी है.
अब तक की जांच के आधार पर पुलिस को शक है कि यह एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट हो सकता है. वहीं पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि भुवनेश्वर में पकड़ी गई महिला गोवा, कोलकाता और बेंगलुरु भी जा चुकी है.
पुलिस को शक है कि इस सेक्स रैकेट के तार विदेशों तक जुड़े हैं. इसके चलते ही भारत लाकर इन विदेशी लड़कियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट शहर की पॉश कॉलोनियों के फ्लैट्स में चलाया जा रहा था. बड़े कारोबारियों, क्लबों के मेंबर और इवेंट्स मैनेजर्स के मनोरंजन के लिए ही विदेशी लड़कियां मंगाई जाती थीं. इस सेक्स रैकेट से जुड़े लोग विदेशी लड़कियों के बदले अमीरों से ज्यादा पैसे की डिमांड करते थे.
सूत्रों की मानें तो इस रैकेट से जुड़े लोग टूरिस्ट वीजा पर विदेशी लड़कियों को भारत लाते थे. इसके बदले उन्हें मोटी रकम का लालच दिया जाता था. रैकेट की लिस्ट में कई देशों की लड़कियों के भारत आने की बातें सामने आई हैं.
हालांकि, अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि किर्गिस्तान के अलावा और किन देशों से लड़कियां लाई जाती थीं.