एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने बताई अपनी पसंदीदा IPL टीम, देखें- वायरल वीडियो

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फैन फॉलोइंग साउथ इंडिया से नार्थ इंडिया तक है। उनके क्यूट एक्सप्रेशन्स ने हर किसी का दिल लुटा हुआ है। भले ही रश्मिका ने कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की है, इसके बावजूद फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। साउथ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैन्स से जुडी रहती हैं। वे अक्सर उनके सवालों के जवाब देती हैं और उनसे बात करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी। इसी दौरान एक फैन ने रश्मिका मंदाना से उनकी फेवरेट आईपीएल टीम के बारे में पूछ डाला। इस सवाल का एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया, जिसको सुनकर फैन्स झूम उठे। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एक फैन ने पूछा- मैम आपकी फेवरेट आईपीएल टीम कौन सी है? इस पर एक्ट्रेस बोली- “ई साला कप नमदे” यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। बता दें कि “ई साला कप नमदे” आरसीबी का स्लोगन है। जवाब सुनते ही आरसीबी फैन्स भी हैरान रह गए। उन्होंने हाथ से हार्ट का साइन बनाकर यह जवाब दिया था। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना 23 वर्ष की हैं और उन्हें ‘कर्नाटक क्रश’ भी कहा जाता है। रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से हैं।

LIVE TV