पंजाब : पांचवी-आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थी होंगे प्रमोट

पंजाब सरकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख बिना परीक्षा के पांचवी-आठवीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में पदोन्नत करेगी। हालांकि, अभी 12वीं की परीक्षाओं पर निर्णय आना बाकी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को राज्य में कोरोना की स्थिति पर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जिसमें उन्होंने राज्य में सभी शैक्षिक संस्थानों को पहले ही 30 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया। साथ ही कोविड के चलते छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को रद्द करने का आदेश जारी किया।

बता दें कि पांचवीं कक्षा के छात्रों की चार विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं। सिर्फ एक विषय की परीक्षा बाकी थी। अब पंजाब स्टेट एजुकेशन बोर्ड चार विषयों की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार परिणाम घोषित करेगा। वहीं आठवीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम प्री-बोर्ड परीक्षा और इंटरनल एसेसमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित होंगे।

LIVE TV