ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की खास तस्वीरें

बॉलीवुड के ये दो चर्चित नाम जो फैस खुब लेते है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी सबसे मजबूत कपल मानी जाती है। भले ही ट्विंकल ने फिल्मी पर्दे से दूर हो गई हो, लेकिन वे अपने लेखन और सेंस ऑफ ह्यूमर वाले टैलेंट के दम पर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं।

कई सालों तक ट्विंकल खन्ना अपने खुले विचारों के लिए भी जानी जाती हैं। साथ ही कई बार वे लोगों को जीवन से जुड़े कुछ जरूरी संदेश भी देती हैं। इसी प्रकार उन्होंने अब बताया है कि तलाक से कैसे बच सकते है। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट यानी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें दो तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटो उनके वैकेशन छुट्टी की हैं, जहां वे समंदर किनारे और एक बोट पर दिख रही हैं। उनके साथ बॉलीवुड के जाने माने  अभिनेता और उनके पति अक्षय कुमार भी मौजूद हैं।

ट्विंकल द्वारा शेयर की गईं इन दो तस्वीरों में  अपने पति अक्षय कुमार के साथ हैं। अक्षय का ट्विंकल के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं हैं। अक्सर वो जाहिर करते रहते हैं। दोनों ने 17 जनवरी 2001 में एक दूसरे से शादी रचाई थी। तब से आज तक साथ ही हैं ।

ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो दो तस्वीरें शेयर की हैं, उस  पहली तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देख रही हैं और दोनों ही प्यारी सी स्माइल दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में ट्विंकल अक्षय की गोद में बैठी है। वो अक्षय की नाक को जोर से दबा रखी है। अक्षय इसे छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

इसके जरिए ट्विंकल ने लोगों के लिए एक प्यारा सा संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘कपल इंस्टाग्राम पर और फिर असलियत में। अगर हम सच में एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराएं जैसा कि हम अभी कर रहे हैं। जब किसी ने सामने कैमरा रख कर दिया है, तो तलाक को कम किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने स्माइली वाला इमोजी लगा रखा है।

LIVE TV