अब फिर दिखेगा मैदान पर गेल का तूफानी अंदाज, दो साल बाद वेस्टइंडीज टीम में हुई वापसी

*गौरव कुमार राय
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की टी20 टीम में वापसी हो गयी है। लगभग दो साल बाद टीम में खेलने का मौका मिला है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2019 में भारत के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ 41 गेंदों पर 72 रनों कि पारी खेली थी। जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों के साथ सीरीज आयोजन एंटीगुआ के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर करेगी। वहीं इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच भी होगा और यह मुकाबला 3 से 7 मार्च के बीच खेला जोयेगा। क्रिस गेल के अलावा तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स को भी वेस्टइंडीज टीम में जगह दी गई है। एडवर्ड्स 9 साल बाद टीम में वापसी करेंगें। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबल साल 2011 में खेला था।

एक स्पोर्टस वेबसाईट क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार जब गेल ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था तो उन्होने कहा था कि यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। लेकिन उसके बाद गेल बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने गए और अपना पूरा इरादा बदल दिया और अपने फैन्स को खुशी का संकेत दिया कि 45 साल के उम्र में भी खेल सकता हूं।

श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की 14 सदस्यों वाली टीम

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, एविन लुईस, ओबेड मैक्कॉय,रोवमैन पोवेल,लेंडल सिमंस,केविन सिनक्लेयर

LIVE TV