NTPC के कई आला आधिकारियों पर CBI ने कसा सिकंजा, जानें पूरा मामला

सीबीआई ने एनटीपीसी के 9 बड़े अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कुछ अभी अपने पद पर कार्यरत हैं और कुछ पूर्व अधिकारी हैं।


दरअसल मामला छत्तीसगढ़ के लारा में 4000 मेगावाट के नए संयत्र के निर्माण में हुए घोटले को लेकर है। आरोप है कि एनटीपीसी के अधिकारियों ने इस संयत्र के लिए कथित रूप में सीमेंट और लोहे के स्टॉक में गड़बड़ी की. यह मामला इस से पहले 2019 में भी उठा था. लेकिन तब सीबीआई ने इसे बंद कर दिया था. अब एक बार फिर सीबीआई ने फाइल को खोला है।


अब सीबीआई एजेंसी ने सरकार से जांच की अनुमति लेकर अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस घोटले में शामिल आधिकारी सेवानिवृत्त एजीएम बीपी बिस्वाल और बर्खास्त अधिकारी डीजीएम बीएन प्रसाद हैं. इसके अतिरिक्त मौजूदा कार्यरत अधिकारी डीजीएम एसएन मंडल, सहायक प्रबंधक एसके मिश्रा, इंजीनियर एसके साहू और जूनियर इंजीनियर कनक साहा, हर्षवर्धन माथिया, सुधीर पुरोहित और एलपी रत्रे के नाम एफआईआर दर्ज की गयी है।

LIVE TV